कोई पूछ रहा है मुझसे
कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी ज़िंदगी की कीमत
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना
सबूतों की ज़रूरत पङ रही है यानी रिश्तों मे दूरी बढ़ रही है
सबूतों की ज़रूरत पङ रही है
यानी रिश्तों मे दूरी बढ़ रही है
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान...
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दोड़ो की लोगो
ज़िंदेगी मे इतनी तेज़ी से आगे दोड़ो की लोगो
के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।
बदल जाओ वक्त के साथ
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
हमको मिटा सके यह जमाने में दम नही,
हमको मिटा सके यह जमाने में दम नही,
हमसे जमाना खुद हैं,जमाने से हम नही |